---Advertisement---

स्कूल-काॅलेज बंद, इंटरनेट पर पाबंदी, उदयपुर में स्कूली छात्रों के झगड़े से बिगड़ा सांप्रदायिक सौहार्द

On: August 17, 2024 5:40 AM
---Advertisement---

उदयपुर (राजस्थान): उदयपुर में शुक्रवार (16 अगस्त) को एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा स्कूल के छात्र पर चाकू घोंपने के बाद सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया। घटना के बाद बीच भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव किया। हालात को देखते हुए उदयपुर समेत आस पास के इलाकों में इंटरनेट आज रात दस बजे से लेकर अगले चौबीस घंटों तक के लिए बंद किया गया है। डीएम ने शहर में धारा 144 और धारा 163 लागू कर दी। साथ ही इंटरनेट बंद करने के अलावा 17 अगस्त 2024 से अगले आदेश तक कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने की घोषणा की। आदेश के अनुसार, यह फैसला सभी सरकारी, प्राइवेट और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों और यूनिवर्सिटीज पर भी लागू होगा।

क्या है मामला

उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्टियानी चौहट्टा में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो अलग-अलग समुदाय के छात्रों के बीच शुक्रवार को स्कूल के बाहर चाकूबाजी हो गई। झगड़े में एक छात्र गंभीर घायल हो गया, जबकि दूसरे छात्र के भी चोटें आई हैं। हमले के बाद चाकू मारने वाला छात्र मौके से फरार हो गया। हालांकि उसे पुलिस ने डिटेन हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद शहर में आक्रोश फैल गया। जिसके चलते कुछ इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई। इस मामले में जिला प्रशासन ने स्थिति संभाली। वहीं, चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। दोनों छात्र भट्टियानी चौहट्टा सरकारी स्कूल में 10वीं के छात्र हैं। स्कूल में इनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उस वक्त स्कूल के अंदर होने से दोनों अलग हो गए। लेकिन लंच ब्रेक के दौरान जैसे ही दोनों स्कूल गेट के बाहर आए, तब एक छात्र ने कहीं से चाकू ले आया। दूसरे साथी से झगड़ते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू छात्र की जांघ पर लगा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। हमला कर आरोपी मौके से भाग गया। जबकि गंभीर घायल हुए छात्र को स्कूल की टीचर और साथी छात्र स्कूटी पर बैठाकर तत्काल एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और उसका उपचार करवाया। उदयपुर में हुई वारदात के बाद शहर के मधुबन में आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया तो कई वाहनों में तोड़फोड़ की है। जिसके बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now