---Advertisement---

संत माईकल 10+2 स्कूल, मुरी में साइंस, आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन

On: November 30, 2025 6:31 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- संत माईकल 10+2 स्कूल, मुरी में साइंस, आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन बैंक मुरी के शाखा प्रबंधक विपुल कुमार को आमंत्रित किए गए थे।

इस विज्ञान प्रदर्शनी के कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एआई(AI) मॉडल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, तंत्रिका तंत्र, पादप कोशिका, जंतु कोशिका , नर्भस सिस्टम, हैंगिंग ब्रिज,हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, मानव मस्तिष्क, स्मार्ट सिटी, ब्रमोस्त्र मिसाईल, तेजस विमान आदि प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया। बच्चों ने अपनी हस्तकला एवं चित्रकला का भी भव्य प्रदर्शन किया। हस्तकला में बच्चे बेकार पड़ी हुईं वस्तुओं का प्रयोग कर खुबसुरत चीजों का निर्माण किया जैसे गुलदस्ता, गुड़िया , नाव, बंदुक आदि।

इस प्रदर्शनी में छात्र, छात्राओं के हुनर को देखकर अतिथियों एवं अभिभावकों ने खुब सहराना किया।इस मौके पर स्कुल के निर्देशक राकेश कुमार ने बताया कि इस तरह के प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों के अंदर नई सोच विकसित होती है। उनके अंदर छुपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ता है। विद्यालय के प्राचार्य सी. एल. प्रजापति ने बताया कि इस तरह के प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक सोच तथा उन्नत किस्म की हस्तकला की प्रतिभा को दर्शाने का अवसर मिलता है।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक डॉ. रूपेश कुमार ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में शैक्षणिक विकास के साथ साथ बौद्धिक विकास भी होता है। बच्चों के मस्तिष्क, हृदय और हाथ का समन्वित होता है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों एवम् सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद दिए साथ ही मुख्य अतिथि एवम् तमाम अभिभावकों का शुक्रिया अदा करते हुए भविष्य में भी उनकी उपस्थिति एवम् योगदान के लिए आशा किए। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मनीषा सिंह ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now