सिल्ली : संत माईकल +2 स्कूल, मुरी में बाल दिवस के मौके पर विद्यालय द्वारा साइंस,आर्ट एंड क्रॉफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा प्रथम से लेकर बारहवी तक के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुरी रेलवे स्टेशन प्रबंधक श्री राकेश कुमार के द्वारा किया गया जो कि मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय परिसर में विद्यालय के निर्देशक श्री राकेश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर किया और उनकी उपस्थिति के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

इस मौके पर सभी छात्र एवं छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए जैसे चंद्रयान 3, वायु प्रदूषण,जेसीबी,स्मार्ट सिटी,सोलर एनर्जी,

वॉटर कनर्जवेशन,वॉटर फिल्टर,धनुष मिसाईल इत्यादि।ऑर्ट एंड क्राफ्ट के द्वारा भी बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें बच्चों ने वाटर पेंट, ग्लास पेटिंग, ऑयल पेंटिंग के द्वारा कई तरह के पेंटिंग एवं पोस्टर प्रस्तुत किए

साथ ही बच्चों ने घर के पुराने वस्तुओं जैसे पुराने कागज,ग्लास,प्लास्टिक बोतल इत्यादि को रिसाइकल कर उनसे कई तरह के उपयोगी मॉडल तैयार किए। इस मौके पर बच्चो के द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल को देखने के लिए भरी संख्या में अभिभावक गण भी उपस्थित थे।
साथ ही उन्होंने बच्चों के प्रतिभा को देखकर काफी सहराना की। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सि. एल. प्रजापति ने सभी विद्यार्थियों को उनके परिश्रम और प्रतिभा की सराहना कर उनको बधाई दी और साथ ही सभी शिक्षको को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
