सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन, बच्चों ने 90 प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किया

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, सचिव रवि प्रकाश,सह सचिव चंदन कुमार,कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद,अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला एवं विज्ञान मेला के निर्णायक पूर्व छात्र शिवम प्रकाश, डॉ विकाश कुमार, डॉ सजल गर्ग, अभय कुमार शर्मा, सौरभ कुमार सिंह, सुमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता, ॐ, माँ सरस्वती, भारतीय वैज्ञानिक नागार्जुन, जगदीशचंद्र बसु और सुश्रुत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।

विज्ञान प्रदर्शनी मेला में शिशु, बाल व किशोर वर्ग से कुल 90 प्रकार के विभिन्न मॉडल तैयार किए गए थे। जिसका अवलोकन उद्घाटनकर्ता ने किया।

विज्ञान मेला का आयोजन से बच्चों में अन्वेषण व रचनात्मक का विकास होता है : रविकांत

विज्ञान प्रदर्शनी मेला के उद्देश्यों के बारे में चर्चा करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने बताया कि बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति रुझान इस तरह के विज्ञान मेले के माध्यम से होती है। भैया बहनों के अथक परिश्रम से विज्ञान मेला में प्रदर्शनों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान के प्रति नई खोज के साथ उनके मस्तक में ऊर्जा का संचार होता है। विज्ञान मेला का आयोजन से बच्चों में अन्वेषण व रचनात्मक का विकास होता है।

इससे उनके सोचने समझने की शक्ति का भी विकास होता है इसलिए ऐसे आयोजन में ना सिर्फ बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए, बल्कि अभिभावकों को अपने बच्चों को ऐसे मेले या आयोजनों में जरूर लाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह विज्ञान मेला प्रान्त के योजनानुसार होता है, इसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी प्रांतीय विज्ञान मेला सरस्वती विद्या मंदिर, बरगंडा गिरिडीह में भाग लेंगे।

इसके उपरांत वहाँ स्थान प्राप्त क्षेत्र और फिर अखिल भारतीय स्तर पर उज्जैन जाएंगे।विज्ञान मेला तीन वर्गो में आयोजित की गई थी। शिशु वर्ग में कक्षा 4 और 5 के भैया बहन, बाल वर्ग कक्षा 6 से 8 तक तथा किशोर वर्ग कक्षा 9 और 10 के भैया-बहनों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल का प्रदर्शन किया।

बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किए
गति के प्रकार, 3D , सेंसर पर आधारित, पेट्रोल व स्टीम इंजिन, सोलर सिस्टम, टाइप्स ऑफ हाउस, स्पेस साइंस आदि विभिन्न प्रकार के मॉडल भैया- बहनों द्वारा प्रदर्शित किया गया।आगन्तुक दर्शकों ने भैया- बहनों से प्रदर्श संबंधित जिज्ञासा का समाधान किया। निर्णायकों को समिति के अधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र, दैनंदिनी, उत्सर्ग पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया गया। आगन्तुक दर्शकों में रवि प्रकाश बब्लू, संजीव कुमार सिंह, पत्रकार शुभम जायसवाल, लखन मेहता, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, निधि भारती आदि उपस्थित थे।

इनकी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में आचार्य कौशलेंद्र झा, नीरज सिंह, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव अविनाश कुमार, नंदलाल पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय, सुजीत  दुबे, रूपेश कुमार, उमेश कुमार, अंकित जैन, अशोक कुमार, प्रसुन्न कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, सत्येंद्र प्रजापति,दिनेश कुमार, कृष्ण मुरारी, आचार्या नीति कुमारी, प्रियम्बदा, सुप्रिया कुमारी, रेणु पाठक, सलोनी कुमारी, नेहा द्वय, तन्वी जोशी की महती भूमिका रही।

Video thumbnail
गढ़वा अतिक्रमण विवाद: विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने प्रशासन पर दमन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए #garhwa
06:39
Video thumbnail
हर हर महादेव संघ ने ठंड से ठिठुरते लोगों की ली सुधि, खुशी से लोगों ने लगाया भोलेनाथ का जयकारा
01:30
Video thumbnail
उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया
01:57
Video thumbnail
एमके इंटरनेशनल स्कूल का तृतीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न: प्रतिभाओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन
06:44
Video thumbnail
रिटायर्ड ट्यूब कमी से साइबर ठगोंं ने 50000 ऐसे उड़ाए लेकिन बाकी पैसे उन्होंने ऐसे बचाए!
02:30
Video thumbnail
रांची : देवेंद्र नाथ महतो का आह्वान, जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति के लिए कल ट्विटर अभियान
03:31
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, वसूला जुर्माना, बोले..!
03:00
Video thumbnail
मेरठ :कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में मची भगदड़, कई घायल
01:08
Video thumbnail
गढ़वा पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने स्टेज पर लगाए ठुमके,कलाकारों को ऐसा क्यों बोली सुनिए..?
28:42
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर : अतिक्रमण पर प्रशासन का प्रहार: बुलडोजर से हटाए गए अवैध निर्माण
05:14
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles