चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रुंगसाई से मंडलसाई मार्ग पर बंधन बैंक की महिला कर्मी से दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट की खबर से हड़कंप मच गया है। महिला कर्मी से स्कूटर और 40000 रुपए नकदी लुटेरों ने लूट लिया।इस संबंध में महिला कर्मी ने चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। चक्रधरपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधन बैंक में कार्यरत महिला कर्मी शिखा प्रजापति टोंकाटोला व रुंगसाई से महिला समूह के पैसे इकट्ठा कर चक्रधरपुर के लोकनाथनगर स्थित अपने कार्यालय जा रही थी।इसी दौरान एक युवक पैदल और दो युवक मोटरसाइकिल से आए।उन्होंने छिनतई की घटना को अंजाम दिया।
महिला बैंककर्मी के मुताबिक रुंगसाई से जब वह कार्यालय जा रही थी तभी एक युवक सामने आ गया।इस बीच जब उसने गाड़ी का हॉर्न बजाकर साइड मांगा तो उस युवक ने स्कूटी से चाबी निकाल ली। इसके बाद दो अन्य युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे और पिस्तौल दिखाकर 40 हजार रुपये छीन लिये।वहीं स्कूटी भी लेकर भाग गए। इधर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.।