---Advertisement---

चतरा: पेड़ से टकराया स्कार्पियो, झामुमो नेता की मां, बहन और नवविवाहिता बेटी की मौत

On: April 27, 2025 3:12 AM
---Advertisement---

चतरा: जिले में शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गए। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के गंधारियां गांव के पास उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। दुर्घटना में झामुमो नेता के परिवार की तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार छह अन्य लोग घायल हो गए।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घायलों को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया।

सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि रखेद गांव के रहने वाले झामुमो नेता अमरदीप प्रसाद का परिवार चार पहिया वाहन से इटखोरी प्रखंड में स्थित माता भद्रकाली मंदिर में पूजा करने गया था। इसी दौरान वहां से लौटते वक्त यह दुर्घटना हो गई। उन्होंने बताया, दोपहर में चालक को अचानक झपकी आ गई और वाहन गंधारिया गांव के पास पेड़ से जा टकराया। जिससे यह हादसा हो गया।

मृतकों की पहचान स्थानीय झामुमो नेता अमरदीप प्रसाद की मां बिमली देवी (75), उनकी बहन पिंकी देवी (40) और उनकी नवविवाहिता बेटी आम्रपाली कुमारी (26) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज पहले चतरा के सदर अस्पताल में किया गया और फिर बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now