---Advertisement---

हजारीबाग में स्काॅर्पियो ने दो युवकों को कुचला, मौत

On: May 3, 2025 6:18 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के चरही थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। अज्ञात वाहन के कुचलने के कारण दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये थे। घटना चरही थाना क्षेत्र के चरही -घाटो मार्ग के तापीन के बयालीस नंबर चौक की है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे दो युवक राजू और करण आपस में बातचीत करते हुए सड़क के किनारे चल रहे थे। इसी दौरान चरही की ओर से घाटो जा रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। अज्ञात स्कॉर्पियो दोनों युवकों को रौंद कर फरार हो गया। घटना में राजू और करण बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखा और एंबुलेंस बुलाया। पुलिस ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया। लेकिन अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू दिया। चहरी पुलिस पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और नाराज लोगों को समझा बुझाकर रात में किसी तरह मामला को शांत कराया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now