बिहार: कटिहार बरातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकराई,आठ बरातियों की मौत
बिहार : कटिहार में पोठिया थाना क्षेत्र चांदपुर अंतर्गत हनुमान मंदिर के समीप खड़े ट्रैक्टर से बराती से भरी स्कॉर्पियो टकरा गई और भीषण हादसे में आठ बरातियों की दर्दनाक मौत की खबर है। दो बाराती घायल बताए जा रहे हैं। उनका इलाज चल रहा है।
घटना सोमवार रात की बताई जा रही है।सभी मृतक पूर्णिया के बड़हरा कोठी के ढिबरा बाजार के रहने वाले थे।
घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि बाराती कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशकीपुर जा रहे थे. इसी दौरान चांदपुर चौक के समीप मक्के का ढेर देखकर चालक ने नियंत्रण खो दिया और फिर आगे मक्के से लदे ट्रैक्टर से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में घटनास्थल पर ही आठ लोगों की मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई कैसे हुई पूरी घटना
प्रत्यक्षदर्शी और बाराती जाने वाले एक शख्स ने बताया कि हम लोग पीछे से बाइक से थे. सड़क पर भुट्टे का ढेर था. उस पर स्कॉर्पियो चढ़ गई. आगे ट्रैक्टर खड़ा था. उस पर मक्का लोड था. भुट्टे के ढेर पर चढ़ने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रैक्टर से जाकर टकरा गई. शख्स ने बताया कि हम लोग बड़हरा कोठी (पूर्णिया) के ढिबरा बाजार से बाराती आ रहे थे. कोशकीपुर जाना था. स्कॉर्पियो में ड्राइवर को मिलाकर कुल 10 लोग सवार थे. अभी तक आठ लोगों की मौत हो गई है. इस गाड़ी में दूल्हा नहीं था. केवल बाराती थे. बताया कि हम लोग गांव से पांच गाड़ी से बारात के लिए निकले थे.
शादी की खुशियों के बीच पसरा मातम
घायल होने वालों में दो युवक शामिल हैं. एक का नाम उदय कुमार तो दूसरे का अभिषेक कुमार बताया जा रहा है. दोनों की उम्र 25-26 साल के आसपास होगी. हालांकि मृतकों की जानकारी सामने नहीं आई है. एसडीपीओ-2 धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि संबंधित थाने की पुलिस को मौके पर भेजा गया है. पुलिस अस्पताल भी पहुंची है. मरे हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इस खबर के बाद शादी की खुशियों के बीच मातम पसर गया है.
- Advertisement -