पेरिस शहर में मेट्रो के अंदर एक महिला ने खुद को आत्मघाती हमले में बम से उड़ाने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस ने महिला को गोली मार दी।
फ्रांस:- राजधानी पेरिस में मंगलवार (31 अक्टूबर, 2023) को सनसनी मच गई, जब मेट्रो में सवार एक बुर्काधारी महिला ने खुद को बम धमाके में उड़ाने की धमकी दी और जोर-जोर से ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाने लगी। उसकी इस हरकत पर फ्रांस पुलिस ने उसे काबू करने के लिए गोली चलाई, गोलीबारी में महिला घायल हो गई। महिला की जांच करने के बाद कोई विस्फोटक नही मिला।
कट्टरपंथी महिला ने पेरिस के उपनगरीय इलाके में मेट्रो से यात्रा करते समय सभी यात्रियों के सामने ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाए थे। उसने पूरी मेट्रो को ही उड़ाने की धमकी दी। उसकी बातों को सुनकर मौजूद यात्रियों में से किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मेट्रो स्टेशन को खाली कराया और उसके बाद महिला को पकड़ने के लिए उसे गोली मार दी। गोली महिला के पेट में लगी, महिला की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
French police on Tuesday shot and seriously wounded an unarmed woman who was making threats at a train station in Paris during morning rush hour, police and prosecutors told told AFP. ➡️ https://t.co/6yzMN65Qckpic.twitter.com/v6ok5MDKyI