---Advertisement---

ट्रैक्टरों से हो रही दुर्घटनाओं पर संज्ञान लेकर खुद करेंगे जांच : एसडीएम

On: December 10, 2025 7:14 PM
---Advertisement---

गढ़वा: सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार को बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे ट्रैक्टरों को पकड़ने का अभियान चलाया। परिवहन विभाग के समन्वय से चलाए गए इस अभियान में एसडीएम ने बिना नंबर प्लेट अंधाधुंध गति से दौड़ रहे कुल 12 ट्रैक्टरों को आज पकड़ा। इन सभी वाहन मालिकों पर कुल मिलाकर 2 लाख रुपए से अधिक का ऑन–स्पॉट जुर्माना किया गया।



अधिकांश ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला


इस अभियान के दौरान जो तथ्य सामने आए उसके अनुसार ज्यादातर मामलों में ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं था। साथ ही सभी ट्रैक्टरों में ट्रॉली लगी हुई थी, जो कि प्राथमिक दृष्टि में मिट्टी एवं बालू के अवैध खनन और परिवहन से जुड़े पाए गए। उक्त जुर्माना की वसूली परिवहन विभाग की टीम की सहायता से की गई।

एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में तेज रफ्तार, बिना नंबर तथा नियमविहीन तरीके से चल रहे ट्रैक्टरों की शिकायत लंबे समय से मिल रही है। प्राप्त शिकायतों के अनुसार दिन ही नहीं रात में भी इन ट्रैक्टरों ने आम लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है। शिकायतों के बाद जब वह जांच में रात में निकलते हैं तो लगभग सभी ट्रैक्टरों में नंबर प्लेट न होने के कारण इन पर विधिक कार्रवाई आसानी से नहीं हो पाती है। इसलिए अनुमंडल क्षेत्र के सभी ट्रैक्टरों में नंबर प्लेट सुनिश्चित करवाने के लिए अभियान शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि जब 1 घंटे के अभियान में सिर्फ एक ही इलाके में बिना नंबर वाले 12 ट्रैक्टर पकड़ में आ गए तो पूरे अनुमंडल में यह संख्या हजारों में हो सकती है, जोकि बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने बताया कि न केवल ट्रैक्टरों बल्कि विधि विरुद्ध चल रहे ऐसे अन्य वाहनों के विरुद्ध लगातार एवं सख्त अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में बिना नंबर अथवा अवैध परिवहन करने वाले ऐसे वाहनों को सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा, जिससे आम लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल बन रहा हो।


आज जिन लोगों के ट्रैक्टरों पर कार्रवाई हुई उनमें परवेज आलम लोटो, फिरोज खान, सद्दाम हुसैन रॉकी मोहल्ला, छोटू मेहता करमडीह, मिथलेश कुशवाहा कल्याणपुर, जनार्दन राम बीरबंधा,  राम जी कुशवाहा कल्याणपुर, प्रवीण जायसवाल नवादा, रामप्रवेश साव मेराल व दुबे मरहटिया निवासी बृजेश दुबे आदि शामिल है।

दुर्घटनाओं की जांच होगी


उन्होंने कहा कि अवैध खनन और परिवहन से जुड़े संगठित अपराधियों का मनोबल तोड़ने के लिए सख्ती की जा रही है। इनके अवैध वाहनों से होने वाले किसी भी एक्सीडेंट के सभी पहलुओं की जांच वे अपने स्तर से स्वयं करेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now