---Advertisement---

गढ़वा में शांति समिति की बैठक आयोजित, एसडीओ बोले- अफवाहों से बचें, सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएं होली

On: March 8, 2025 4:30 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा सदर थाना में शनिवार शाम होली पर्व को लेकर शांति समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, थाना प्रभारी बृज कुमार, अंचल अधिकारी सफी और प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


बैठक में एसडीओ संजय कुमार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे और सौहार्द का त्योहार है, जिसे सभी को मिलजुलकर खुशी से मनाना चाहिए।

इसी क्रम में एसडीपीओ नीरज कुमार ने भी लोगों से शांति और प्रेमपूर्वक होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रंग खेलना खुशी का प्रतीक है, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न की जाए। सभी को स्वेच्छा से मिलकर होली मनानी चाहिए।

बैठक में मौजूद अलख पांडे, मुरली श्याम सोनी, अरविंद तूफानी, राजकुमार मद्धेशिया, महफूज खान समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सामूहिक रूप से सौहार्दपूर्ण होली मनाने का निर्णय लिया।

बैठक का संचालन कोरवाडीह मुखिया ने किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें