गढ़वा: ऑटो रिक्शा चालकों के साथ एसडीओ ने किया संवाद; ओवरलोडिंग, अवैध पड़ाव, रैश ड्राइविंग को लेकर दी गयी नसीहत

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: बुधवार को पूर्व निर्धारित समयानुसार आयोजित “कॉफी विद एसडीएम” में गढ़वा के ऑटो रिक्शा चालकों ने भाग लिया। एसडीओ संजय कुमार के आमंत्रण पर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में आहूत इस विशेष कार्यक्रम में पहुंचे चालकों ने गढ़वा क्षेत्र की स्थानीय परिवहन व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर अपने कई सुझाव दिए साथ ही अपनी समस्याओं को भी एसडीओ के समक्ष रखा। लगभग समय के दौरान चले इस अनौपचारिक संवाद के दौरान सभी ने एक-एक कर अपनी बातों को रखा।

सभी मार्गों पर टेंपो-टैक्सी स्टैंड बनाने का अनुरोध


ऑटो चालकों ने अनुमंडल पदाधिकारी से कहा कि मेराल रोड, चिनिया रोड, मझिआंव रोड, रंका रोड और रेहला रोड में ऑटो रिक्शा चलते हैं किंतु इन मार्गों पर अलग-अलग टेंपो स्टैंड नहीं है। जिससे मजबूरी वश यत्र-तत्र टेंपो खड़े करने पड़ते हैं, जिससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि रोज-रोज लड़ाई झगड़े और विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ दानरो नदी किनारे ही एक टैक्सी स्टैंड है जो कि पूरी तरह से व्यवस्थित भी नहीं है, टैक्सी चालकों ने एसडीओ से अनुरोध किया कि सभी मार्गों पर डेडीकेटेड टैक्सी स्टैंड बनाया जाए।

अवैध उगाही को लेकर चालकों ने एसडीओ से बयां किया दर्द


ऑटो रिक्शा चालकों ने श्री कुमार को बताया कि कुछ इलाकों में अलग-अलग तरीके से उन लोगों से अवैध वसूली की जाती है, जिससे वे लोग अनावश्यक परेशान होते हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने इस संबंध में चालकों से आवश्यक गोपनीय सूचनायें प्राप्त कर सभी को भरोसा दिलाया कि वे मामले की स्वयं जांच करेंगे, सत्यता प्रमाणित होने पर संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ओवरलोडिंग पर होगी कार्रवाई


एसडीओ ने चालकों से संवाद के दौरान कहा कि उनकी सभी शिकायतों एवं सुझावों का निराकरण व अमल किया जाएगा किंतु ऑटो रिक्शा चालकों से भी उनकी अपेक्षाएं हैं कि वे ओवरलोडिंग व रैश ड्राइविंग नहीं करेंगे, समुचित दस्तावेजों के साथ ही वाहन को रोड पर चलाएंगे तथा अपने किसी नाबालिक परिजन को वाहन चलाने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आए दिन ओवरलोडेड वाहन सड़क पर दिखाई दे जाते हैं, अगर आगे से इसकी पुनरावृत्ति हुई तो वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रंका और मेराल से आने वाली पिकअप वाहनों के छत के ऊपर सावरियों के बैठाने की भी शिकायतें मिलती हैं, औचक जांच में जिस दिन भी ऐसे वाहन पकड़े गए, वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।

रंका मोड़ पर वाहन पड़ाव न करें


संजय कुमार ने सभी ऑटो रिक्शा चालकों से कहा कि रंका मोड़ चौराहे के चारों तरफ के स्थान को नो वेटिंग जोन के रूप में चिन्हित किया जा रहा है, यहां पर सवारियों के इंतजार करना या वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।

शहर में बनाए गए अस्थाई डिवाइडर के अनुरूप व्यवहार करें


शहर में रस्सियों की सहायता से बनाए गए अस्थाई डिवाइडर के बारे में ऑटो रिक्शा चालकों से फीडबैक लेते हुए एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि नई व्यवस्था के अनुरूप वे लोग भी अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं, डिवाइडर का सही मायने में लाभ उसी स्थिति में मिल पाएगा जब दोनों ओर अनावश्यक पार्किंग पर रोक लग जाए। इसलिए सावरियों को उतारने और चढ़ाने के लिए जगह-जगह वाहन ना रोकें, इसके लिये कुछ-कुछ दूरी पर जल्द ही ड्रॉपिंग जोन चिन्हित करने की योजना है।

दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले होंगे सम्मानित


एसडीओ ने कहा कि वाहन चालकों का कार्यक्षेत्र रोड ही है, ऐसे में कई बार सड़क दुर्घटना के हताहतों को वे तुरंत राहत पहुंचाने का भी कार्य कर सकते हैं। घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने वाले चालकों को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

चालकों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की होगी पहल

एसडीओ ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे ऐसे सभी आटो चालकों का डेटाबेस तैयार करें जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि की पात्रता के बावजूद किसी कारण से अब तक लाभ नहीं मिल सका है। ऐसे लोगों को लाभ दिलाने के लिए आवश्यक पहल की जाएगी।  उन्होंने कहा कि आटो चालकों का समूह बीमा करवाने के लिए भी मदद की जाएगी।

उक्त कार्यक्रम के दौरान रमेश कुमार दीपक, दिलीप चंद्रवंशी, महेंद्र तिवारी, उस्मान अंसारी, शंकर कुमार रवि, अवधेश चौधरी, छोटन चौधरी, अमीरा, अशोक कुमार, कामेश्वर चौधरी, भोला चौधरी, विकास कुमार, राजेश चौधरी, नुरुल हक अंसारी, लालू चौधरी, विजय पाल, कंचन चौधरी, विनय चौधरी आदि ने अपनी-अपनी बात रखी।

Vishwajeet

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपये‌

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि…

1 hour

अलकायदा टेरर माड्यूल की मास्टरमाइंड गिरफ्तार, झारखंड की शमा परवीन को गुजरात ATS ने बेंगलुरु से दबोचा

अहमदाबाद: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ATS ने बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से एक महिला को…

3 hours

बैंक का अजीब रिकवरी प्लान, EMI नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में एक प्राइवेट बैंक की किस्त वसूलने का एक…

4 hours

कांडी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

गढ़वा: कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक…

4 hours

रांची:ई-रिक्शा से स्कूल जा रही छात्रा को अपराधियों ने किया अगवा, पुलिस की दबिश से छोड़कर भागे

रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में ई रिक्शा से स्कूल जा रही एक छात्रा का…

6 hours

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में बड़ा हादसा, ITBP जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी; तलाश और बचाव अभियान जारी

गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस…

6 hours