ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– बदहाली का जीवन गुजार रहें नगर ऊंटरी प्रखंड के नरही पंचायत अंतर्गत सलसलादी ग्राम के मुसहर परिवार के समस्या से अवगत होने के लिए बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह मुसहर टोला पहुंचे। इस दौरान अनुसार परिवार के लोगों ने एसडीओ के समक्ष अपनी-अपने समस्या को रखा। साथ ही उसे पूरा करने का उनसे आग्रह भी किया। वही एसडीओ ने उक्त मुसहर परिवार की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना और हर समस्या को हल करने का भी वादा किया। एसडीओ ने मुसहर परिवार से बातचीत कर मतदाता सूची में नाम होने,राशनकार्ड व आधार कार्ड से सबंधित जानकारी लिया। मुसहर परिवार के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी से रहने के लिये घर,पानी पीने के लिये चापानल लगवाने की मांग किया। एसडीओ ने कहा कि पहले आधार कार्ड,राशन कार्ड बनने दीजिए इसके बाद आवास के बारे में बात होगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार सिंह को जिनका मतदाता सूची में नाम नही है,उनका नाम जोड़वाने,आधार कार्ड तथा राशनकार्ड बनवाने का निर्देश दिया। इसके बाद एसडीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मर्चवार स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर पंचायत सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह,पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ठाकुर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *