---Advertisement---

एस ई रेलवे मेंस यूनियन रनिंग ब्रांच काउंसिल मीटिंग, समस्याओं पर चर्चा

On: August 25, 2023 2:44 PM
---Advertisement---

ADEE(OP),ADEN से मिलकर रनिंग स्टाफ की समस्या के समाधान हेतु वार्ता

जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन रनिंग ब्रांच का ब्रांच काउंसिल मीटिंग 25 अगस्त को डोंगवापोसी में संपन्न हुआ। मीटिंग की अध्यक्षता चक्रधरपुर डिवीजन के डिविजनल कोऑर्डिनेटर श्री एम के सिंह ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवजी शर्मा मौजूद रहे एवं इस अवसर पर डीपीएस लॉबी के सैकड़ो रनिंग स्टाफ ने भाग लिया और साथ ही साथ रनिंग ब्रांच के ब्रांच प्रेसिडेंट एसके फरीद , अस्सिटेंट सेक्रेट्री ज्ञानी ज्ञानेंद्र,H.s.samal, प्रणव घोष, नीतीश कुमार एवं टाटा ब्रांच 1 के ब्रांच सेक्रेटरी श्री संजय कुमार,S.N.shiv एवं डीपीएस ब्रांच के ब्रांच सेक्रेटरी J.P.DAS समेत कई यूनियन के अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस ब्रांच काउंसिल मीटिंग में DPS रनिंग स्टाफ से संबंधित निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई…

(1) डायरेक्शन फिक्स कर TO बुक देना

(2) 7 दिन के बाद PR लगाना

(3) रेलवे क्वार्टर का निर्माण होना

(4) कॉलोनी की साफ सफाई निरंतर होना

(5) सेटिंग माइलेज , ड्यूटी के हिसाब से एक्चुअल माइलेज देना

(6) जॉइनिंग के बाद HRA मिलना शुरू होना

(7) पीने के पानी का शुद्ध व्यवस्था होना

(8) रनिंग रूम में खाने की उत्तम क्वालिटी होना

(9) रनिंग स्टाफ को 10 घंटे में रिलीफ करना

(10) पुराने वर्किंग सिस्टम के हिसाब से EOL को चालू करने पर चर्चा हुई

मीटिंग बहुत ही सौहार्द पूर्ण तरीके से सभी रनिंग स्टाफ के बीच संपन्न हुई।

कार्यक्रम के बाद डीपीएस के एरिया मैनेजर एवं ADEE(OP),ADEN से मिलकर रनिंग स्टाफ की समस्या के समाधान हेतु वार्ता भी की गई।

कार्यक्रम का संचालन रनिंग ब्रांच के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री नीतीश कुमार जी के द्वारा संपन्न की गई।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डीपीएस लॉबी के सभी लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट ने संयुक्त रूप से की।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now