पलामू: जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला इलाके में गुरुवार को एक भयावह हादसा हुआ। ममेरे-फुफेरे भाई कोयल नदी में बह गए। दोनों किशोरों की खोजबीन में परिजन और पुलिस जुटी हुई है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, कुंड मोहल्ला के नाजिम अंसारी उर्फ बबलू का 17 वर्षीय पुत्र सैफ अंसारी और पप्पू हासमी का 14 वर्षीय पुत्र आमिर हासमी नदी में नहाने गए थे। दोनों पहाड़ी मोहल्ला के चनवारी के पास नहा रहे थे कि अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।मौके पर मौजूद महिलाओं ने दोनों को डूबते देखा और शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद स्थानीय लोग दोनों को बचाने के लिए नदी में कूदे, लेकिन तेज बहाव के कारण वे दोनों बह गए।
घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार और टीओपी 1 के प्रभारी इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और परिजन दोनों लगातार तलाश में जुटे हैं।
स्थानीय प्रशासन ने भी राहत एवं बचाव कार्य को गति देने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नदी के आसपास सतर्क रहें और किसी भी तरह की जोखिमपूर्ण गतिविधि से बचें। हालांकि अभी तक दोनों किशोरों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन खोज अभियान लगातार जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।