ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में भवन निर्माण कार्य के दूसरे चरण की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुश्री बी. शरण, समन्वयक श्री शशांक शेखर, विद्यालय के सहयोगी बलवंत झा, इंजीनियर, भवन निर्माता, उनके सहयोगी गण तथा स्कूल के संस्कृत शिक्षक श्री दिलीप कुमार पांडेय ने मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के पश्चात निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया, जो विद्यालय के अधोसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस भवन निर्माण के अंतर्गत नए कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, आधुनिक शौचालय सुविधाएं, और बच्चों के लिए अतिरिक्त गतिविधियों (Extra-Curricular) हेतु विशेष कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इन सुविधाओं के विकसित होने से छात्रों को बेहतर और आरामदायक शिक्षण वातावरण मिलेगा। साथ ही, खेल-कूद, विज्ञान, कंप्यूटर शिक्षा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा। इससे विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी और बच्चों को संपूर्ण विकास के अवसर प्राप्त होंगे। विद्यालय प्रबंधन ने विश्वास व्यक्त किया कि यह कदम न केवल वर्तमान विद्यार्थियों बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाने में मील का पत्थर साबित होगा।