Maoists Encounter: छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा बलों का नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार प्रभावी साबित हो रहा है। हिड़मा और उसकी पत्नी राजे समेत छह बड़े नक्सलियों के मारे जाने के सिर्फ एक दिन बाद फिर से नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के मारेडुमिली जंगलों में ताजा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने सात और नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
टेक शंकर उर्फ जोगा का अंत
सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में वांछित नक्सली लीडर जोगा उर्फ टेक शंकर भी शामिल है, जो लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की सूची में शीर्ष पर था। उसकी मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद क्षेत्र में विशेष सर्च ऑपरेशन तेज किया गया था।
4 पुरुष, 3 महिला नक्सली ढेर
मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग में पता चला कि मारे गए सात माओवादियों में 4 पुरुष नक्सली और 3 महिला नक्सली
शामिल हैं। मौके से सुरक्षा बलों ने 2 एके-47 राइफल सहित कुल 8 हथियार बरामद किए हैं, जिससे स्पष्ट है कि दल क्षेत्र में किसी बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा था।
लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता
एक दिन पहले ही आंध्र प्रदेश की ग्रेहाउंड्स टीम ने इसी इलाके में सीसी मेंबर हिड़मा और उसकी पत्नी राजे समेत छह नक्सलियों को ढेर किया था। हिड़मा की मौत को सुरक्षा एजेंसियां नक्सल संगठन के लिए बड़ा झटका मान रही हैं। उसी क्षेत्र में आज फिर मुठभेड़ होना यह दर्शाता है कि सुरक्षा बल लगातार दबाव बनाए हुए हैं।
क्षेत्र में तनाव, अतिरिक्त बल तैनात
दूसरी मुठभेड़ की पुष्टि के बाद आसपास के जंगलों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। जवानों द्वारा अभी भी पूरे क्षेत्र में गहन सर्चिंग जारी है ताकि किसी भी बच निकले नक्सली को रोका जा सके।
नक्सल उन्मूलन अभियान का अब तक का प्रभाव
इस साल नक्सल मॉड्यूल के खिलाफ यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। हिड़मा की मौत के बाद टेक शंकर के मारे जाने से नक्सलियों के कई कमांड और सप्लाई मॉड्यूल कमजोर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी कामयाबी: छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के जंगलों में मार गिराए 7 और नक्सली, कुख्यात नक्सली लीडर टेक शंकर भी हुआ ढेर














