---Advertisement---

श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान ढेर

On: November 3, 2024 3:55 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। खानयार इलाके में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया। मारे गए इस आतंकी की पहचान शाम को हुई तो बड़ा खुलासा हुआ। पता चला कि मारा गया आतंकी कई वर्षों से घाटी में सक्रिय था। वह कोई और नहीं बल्कि लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर उस्मान उर्फ छोटा वलीद था। यह मुठभेड़ शाम तक चली। इसमें चार सुरक्षाकर्मी (दो सीआरपीएफ और दो एसओजी जवान) घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आतंकी उस्मान वही आतंकी था, जो इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या में शामिल था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घनी आबादी वाले खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाशी अभियान एनकाउंटर में बदल गया। मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now