टीएलएम देखें, सीखें और अपने-अपने विद्यालयों में लागू करें : उपायुक्त

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा:- झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा के तत्वाधान में निपुण समागम के तहत जिला स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का आयोजन नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय संस्कृतिक भवन टाउन हॉल गढ़वा में किया गया। उक्त मेला का शुभारंभ आयोजन के विशिष्ट अतिथि उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर एवं मंचासीन जिला शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, गढ़वा व अन्य ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला स्तरीय TLM मेला के तहत् प्रखण्डवार स्टॉल आवंटित था, जिसमें जिला स्तरीय कार्यशाला हेतु नामित शिक्षकों द्वारा बनाये गए TLM के साथ-साथ सभी प्रखण्डों में FLN को लेकर किये जा रहे कार्यों का प्रदर्शन किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले प्रखण्ड का चयन गठित समिति द्वारा करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

मेला स्थल पर जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों, डायट फेकेल्टी, BRP, CRP की भी उपस्थिति रही। साथ ही मेला में नजदीकी (शहरी) क्षेत्र के विद्यालयों के विद्यार्थी एवं शिक्षकों की उपस्थिति की रही। उक्त टीएलएम मेला का आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल-खेल में बच्चों में पढ़ने की क्षमता विकसित करना है। टीएलएम के प्रयोग से कम समय में बच्चों को अक्षरों एवं अंको की बेहतर पहचान व अध्ययन में बेहतर क्षमता विकसित करना है। टीएलएम के इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों की भी उपस्थित रही जिसमें कहा गया कि टीएलएम देखें और सिखें तथा अपने विद्यालय में भी लागू करें जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य हो सके। जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रखंडवार अपने-अपने टीएलएम  के साथ स्टॉल लगाए गयें थें, जिसका निरीक्षण उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा बारी-बारी करके किया गया तथा इसके लिए संबंधित शिक्षकों एवं मास्टर ट्रेनरों की प्रशंसा की। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम उत्साहवर्धक है। सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं। हम सभी को सीखने की प्रवृत्ति रखनी चाहिए। शिक्षकों को अपने आप को अब अपग्रेड करने की आवश्यकता है। यदि हमारी बेसिक शिक्षा सही रही तो बच्चे भी सही शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। अपने-अपने स्कूलों में टीएलएम की मदद से बच्चों को शिक्षा दें। गढ़वा के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी)/झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय (जेबीएवी) के टॉपर छात्राओं को, जिन्होंने मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है, को सम्मानित किया गया। साथ ही संबंधित वार्डन को भी सम्मानित करने का कार्य किया गया।

केजीबीवी कांडी की छात्रा किरण कुमारी को मैट्रिक में 91% अंक लाने हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि कल्पना कुमारी को 87.4% अंक लाने हेतु द्वितीय एवं निर्मला कुमारी को 86.8% अंक लाने पर तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार केजीबीवी गढ़वा की इंटर (विज्ञान) की छात्राओं में प्रियंका कुमारी को 74.20% अंक लाने पर प्रथम पुरस्कार दिया गया। रूपा कुमारी को 73.20% लाने पर द्वितीय पुरस्कार तथा साक्षी कुमारी को 73% अंक लाने पर तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि इंटर (कला) के छात्र बेबी कुमारी को 82.60% के लिए प्रथम पुरस्कार, चंदा कुमारी को 77.40% लाने पर द्वितीय एवं प्रविता कुमारी तथा सृष्टि कुमारी को 77.40% लाने हेतु तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उक्त मौके पर उपायुक्त जमुआर द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कांडी, रमना, मेराल एवं गढ़वा के वार्डन को भी अच्छे शिक्षण सुविधा प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया। इस टीएलएम मेला के आयोजन में बताया गया कि गढ़वा जिले से लगभग 100 शिक्षकों को राज्य स्तरीय टीएलएम मेला कार्यक्रम भाग लेने हेतु भेजा जाएगा, जिससे गढ़वा के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को बेहतर शिक्षा हेतु लाभ मिले।

Vishwajeet

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही भीषण मुठभेड़, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल; एक नक्सली ढेर

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।…

12 minutes

देवघर में भीषण सड़क हादसा: जमुनिया मोड़ के पास कांवड़ियों की बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 18 की मौत; कई घायल

देवघर: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में जमुनिया मोड़ के पास गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर…

2 hours

आदित्यपुर:श्री शारदीय रेलवे दुर्गा एवं काली पूजा रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 पूजा पुरानी समिति भंग नई गठित

सरायकेला: रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में मीटिंग कर श्री श्री शारर्दीय रेलवे दुर्गा पूजा एवं काली…

3 hours

अमेरिका के मैनहट्टन में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 4 की मौत; हमलावर भी मारा गया

Midtown Manhattan shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क सीटी के मैनहट्टन में सोमवार, 28 जुलाई की शाम…

3 hours

झारखंड के 13 जिलों में आज भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: मंगलवार 29 जुलाई 2025 को राजधानी रांची सहित झारखंड के 13 जिलों में…

4 hours

आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात

रांची: रामगढ़ के आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के…

4 hours