ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। चयन समिति की अध्यक्ष नीतू डेविड ने टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के साथ मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। इस दौरान दो बड़े टूर्नामेंटों के लिए 15-15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित किए गए।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है।
टीम इस प्रकार है –

हरमनप्रीत कौर (कप्तान)

स्मृति मंधाना (उपकप्तान)

प्रतिका रावल

हरलीन देयोल

दीप्ति शर्मा

जेमिमा रोड्रिग्स

रेणुका सिंह ठाकुर

अरुंधति रेड्डी

ऋचा घोष (विकेटकीपर)

क्रांति गौड़

सयाली सतघरे

राधा यादव

श्री चरणी

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)

स्नेह राणा


महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया

विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है। इस मेगा इवेंट के लिए चयनकर्ताओं ने अनुभव और युवा जोश का संतुलन साधते हुए 15 सदस्यीय टीम चुनी है।
टीम इस प्रकार है –

हरमनप्रीत कौर (कप्तान)

स्मृति मंधाना (उपकप्तान)

प्रतिका रावल

हरलीन देयोल

दीप्ति शर्मा

जेमिमा रोड्रिग्स

रेणुका सिंह ठाकुर

अरुंधति रेड्डी

ऋचा घोष (विकेटकीपर)

क्रांति गौड़

अमनजोत कौर

राधा यादव

श्री चरणी

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)

स्नेह राणा