रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा संपूर्ण झारखंड में जिला कमेटी का गठन कर रहा है इसी कड़ी मे पलामू और बोकारो जिला समिति का गठन कर दिया है। राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू को पलामू जिला समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, रतन लाल मांझी बोकारो जिला समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं। JMM महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से सोमवार को जिला समिति के पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया गया है। किसे कहां और किसकी मिली जिम्मेदारी!
पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नवगठित पलामू और बोकारो जिला समिति के पदाधिकारियों को बधाई और जोहार !
संगठन की सुदृढ़ता के संकल्प के साथ सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं !