---Advertisement---

टाटानगर को 6 जून से दो पैसेंजर ट्रेनों की सौगात, देखें कहां से कहां तक कौन-कौन!

On: June 3, 2025 3:29 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: टाटानगर रेल यात्रियों को रेलवे के द्वारा दो पैसेंजर ट्रेनों की सौगात दी जा रही है। 6 जून से टाटानगर से चाईबासा और चाकुलिया के लिए दो नई मेमे पैसेंजर ट्रेनें चलेंगे। इन ट्रेनों के चलने से खासकर छात्रों पर यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टाटानगर-चाईबासा और टाटानगर-चाकुलिया के बीच नई मेमू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन छह जून से शुरू किया जाएगा।

टाटानगर-चाईबासा मेमू ट्रेन (68137/68138) प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन संख्या 68137 रात 8:55 बजे टाटानगर से प्रस्थान कर 11:00 बजे चाईबासा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 68138 सुबह 3:20 बजे चाईबासा से चलकर 5:45 बजे टाटानगर लौटेगी। यह ट्रेन अदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सिनी, महालीमारूप, राजखरसावां और पांड्राशाली पर रुकेगी।

वहीं, दूसरी मेमू ट्रेन (68128/68127) टाटानगर-चाकुलिया के बीच रविवार छोड़कर प्रतिदिन चलेगी। 68128 सुबह 11:00 बजे टाटानगर से चलकर 12:45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी, जबकि वापसी में 68127 चाकुलिया से शनिवार छोड़कर प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे रवाना होकर शाम 5:00 बजे टाटानगर लौटेगी। यह ट्रेन सलगाझुड़ी, गोविंदपुर, आसनबनी, राखामाइंस, गालूडीह, घाटशिला, चिरुगोड़ा, धालभूमगढ़ और कोकपाड़ा पर रुकेगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से दैनिक यात्रियों और स्थानीय व्यापारियों को काफी लाभ होगा। रेलवे के इस कदम से क्षेत्रीय आवागमन को सुगम बनाने के साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलने की उम्मीद है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now