रांची: प्रदेश की राजधानी रांची जिले में कई थानेदारों समेत कई पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है जिन्हें नई जगह पर शीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
प्राप्त जानकारी केअनुसार रांची जिले के 17 थाना/ओपी/टीओपी प्रभारी सहित 28 पुलिस पदाधिकारी का तबादला कर दिया हैं. इन सभी अधिकारियों को कुशल कार्य संचालन के लिए तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का आदेश जारी किया गया है. इस क्रम में कई थाना समेत ओपी और टीओपी प्रभारी भी बदल दिए गए हैं. इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.












