सिल्ली:-सिल्ली प्रखंड मुख्यालय के लैंप्स केंद्र में मुख्य अतिथि रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष बीणा चौधरी,जिप सदस्य पूर्वी लक्ष्मी कुमारी एवं प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक की उपस्थिति में किसानों के बीच गेहूं,सरसों एवं चना के बीज वितरण का शुभारंभ किया गया।वहीं सिल्ली लैंप्स के सचिव गोपाल कोईरी ने बताया कि एक किसान को एक एकड़ में खेती करने के लिए 60 किलोग्राम बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें गेहूं 19 रूपये 88 पैसे,चना 46 रूपए 50 पैसे एवं सरसों 51 रुपए 45 पैसे की दर से आवंटित किया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि लैंप्स में गेहूं के बीज सौ क्विंटल, चना के बीज दस क्विंटल और सरसों के बीज एक क्विंटल का स्टॉक उपलब्ध है साथ ही पहले आओ पहले पाओ के तहत बीज का वितरण किया जा रहा है। मौके पर डॉ अखिल महतो,राजेश महतो,अजय कोईरी,श्रवण महतो,राजेन कोईरी,अजीत महतो,संतोष कोईरी,हरेकृष्णा कोईरी,केशव कोईरी,महादानी समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।
किसानों के बीच बीज वितरण का हुआ शुभारंभ














