गढ़वा: जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया। परिजनों ने 17 वर्षीय किशोरी की कथित रूप से पिटाई कर हत्या कर दी और घटना को छिपाने के लिए शव को श्मशान घाट ले जाकर जलाने का प्रयास किया। इसी दौरान मिली सूचना पर समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और जलती चिता से शव को उतारकर कब्जे में ले लिया।
पिता और भाई हिरासत में, कई ग्रामीणों की भूमिका संदिग्ध
पुलिस ने किशोरी के पिता और भाई को हिरासत में लेकर हत्या और सबूत नष्ट करने के मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, श्मशान में मौजूद वे ग्रामीण भी पुलिस रडार पर हैं जिन्होंने शव को जलाने में मदद की। थाना प्रभारी सुनील तिवारी के अनुसार, “यह अत्यंत संवेदनशील और जघन्य मामला है। दोषियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।”
युवक के साथ देखने पर भड़के परिजन
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, किशोरी को एक युवक के साथ देखने के बाद परिजन गुस्से से उबल पड़े। इसके बाद उन्होंने किशोरी की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए पिता और भाई ने पहले उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया। देर शाम कुछ ग्रामीणों की मदद से वे शव को पास के श्मशान घाट ले गए और चिता सजा कर आग लगा दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शव जलने से पहले ही पुलिस पहुंच गई। परिजन और ग्रामीण पुलिस को आते देख मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने पूरी चिता बुझवाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या, साक्ष्य नष्ट करने और षड्यंत्र रचने की धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
गांव में तनाव
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस टीम मौके पर कैंप कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी का कहना है कि इस जघन्य अपराध में शामिल हर व्यक्ति की पहचान की जा रही है।
गढ़वा: प्रेमी संग देख घरवालों ने किशोरी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर जलाने का प्रयास; जलती चिता से शव उठा ले गई पुलिस












