---Advertisement---

एयर एंबुलेंस के बढ़ते डिमांड को देखते हुए झारखंड सरकार किराए पर नई एंबुलेंस लेने की तैयारी में

On: April 22, 2025 7:00 AM
---Advertisement---

रांची: राज्य में एयर एंबुलेंस की डिमांड बढ़ रही है। बढ़ते डिमांड को देखते हुए राज्य सरकार किराए पर नई एंबुलेंस लेने की तैयारी में है। राज्य सरकार एयर एंबुलेंस को लीज पर लेगी और इसका इस्तेमाल मेडिकल इमरजेंसी की जरूरतों के आधार किया जाएगा। इसे लेकर कैबिनेट सचिवालय और विजिलेंस डिपार्टमेंट सिविल एविएशन डिवीजन द्वारा ई-टेंडर भी जारी किया गया है। इच्छुक एजेंसी इस टेंडर को 5 मई तक जमा कर सकती है। इसके बाद 7 मई को टेक्निकल बिड खुलेगा।

गंभीर बीमारियों से जूझ रहे असहाय मरीजों को आपात स्थिति में बेहतरीन चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने में एयर एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है। झारखंड से समय पर एयरलिफ्ट कराकर दूसरे राज्यों के प्रमुख अस्पतालों में शिफ्ट कराया जा रहा है। एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ आम और खास दोनों तबके के लोग ले रहे हैं। झारखंड के आम और खास हर वर्ग के मरीजों के परिजन एयर एंबुलेंस बुक करवा सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर- 8210594073 पर फोन कर सकते हैैं। इसी नबर पर एयर एंबुलेंस की सेवा से संबंदित जानकारी ले सकते हैं। यह फोन सेवा 24 घंटे काम करती है। झारखंड के लोगों के लिए 55,000 रुपये प्रति घंटे की दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

नागर विमान प्रभाग द्वारा अभी एयर एंबुलेंस सेवा के लिए फि क्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सी-90 की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके माध्यम से एक मरीज और उसके साथ 2 परिजनों को एक साथ एयर एंबुलेंस से अन्य राज्य में इलाज के लिए ले जाया जा सकता है. एयर एंबुलेंस की डिमांड लोगों का बहुत अधिक रहती है. एक समय पर कई सारे लोग एयर एंबुलेंस की डिमांड कर देते हैं, लेकिन एक एंबुलेंस होने की वजह से दूसरे लोगों को यह सुविधा नही मिल पाती है. अब नई एंबुलेंस लीज पर लेने के बाद दूसरे जरूरतमंद को भी समय पर एंबुलेंस मिल पाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now