---Advertisement---

झारखंड के डाकघरों में लगेगी सेल्फ बुकिंग मशीन, इन 4 शहरों से होगी शुरुआत

On: July 19, 2025 1:17 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के चार बड़े शहरों जमशेदपुर, रांची, धनबाद और देवघर के प्रमुख डाकघरों में सेल्फ बुकिंग कियोस्क मशीन लगाई जा रही है। इससे अब लोग खुद से स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री बुक कर सकेंगे। जमशेदपुर के बिष्टुपुर प्रधान डाकघर में यह मशीन लग भी चुकी है और जल्द ही लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी।

इस मशीन की मदद से ग्राहक स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री बुकिंग की पूरी प्रक्रिया खुद पर कर पाएंगे। जैसे- रसीद प्रिंट करना, वजन जांचना, शुल्क चुकाना और पैकेट जमा करना। बिल्कुल उसी तरह जैसे रेलवे टिकट मशीन में टिकट बुक करते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now