सिल्ली :- श्री धर्मस्थल मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रुडसेट संस्थान, सिल्ली में केनरा बैंक सर्कल ऑफिस, रांची से श्री सुजीत कुमार साहू, जेनरल मैनेजर रुडसेट संस्थान का दौरा किया

और अपने दौरे के दौरान उन्होंने संस्थान की विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम,गतिविधियों का अवलोकन किया तथा विशेष रूप से टू-व्हीलर मैकेनिक प्रशिक्षणार्थियों एवं पूर्व प्रशिक्षुओं से संवाद किया। संवाद के दौरान श्री साहू ने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी से उनकी प्रशिक्षण से संबंधित एवं व्यवहारिक अभ्यास और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पूर्व प्रशिक्षुओं से भी बातचीत की और उनसे प्रशिक्षण के बाद आत्मनिर्भर बनने की दिशा में किए गए प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। श्री साहू ने कहा कि आज के समय में स्वरोजगार और कौशल विकास ही आत्मनिर्भरता की कुंजी है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को भरोसा दिलाया कि केनरा बैंक और रुडसेट संस्थान सदैव उनके साथ खड़े हैं और युवाओं को आर्थिक एवं तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि टू-व्हीलर मैकेनिक जैसे तकनीकी प्रशिक्षण से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों दोनों में रोजगार और उद्यमिता के बड़े अवसर मौजूद हैं। यदि युवा लगन और मेहनत के साथ काम करें तो वे न केवल खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते है। रूडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार और कर्मचारी ने श्री सुजीत कुमार साहू का स्वागत किया
