लातेहार:- आवासीय विद्यालय नेतरहाट में दिन रविवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय मुख्य भवन परिसर स्थित प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नेतरहाट विद्यालय प्राचार्य डॉ प्रसाद पासवान के नेतृत्व में विद्यालय परिवार के द्वारा उनकी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग अध्यक्ष रवि प्रसाद सिंह ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के छात्रों का दर्शन, सादा जीवन, उच्च विचार की व्याख्या की। इसके बाद प्राचार्य डॉक्टर प्रसाद पासवान शिक्षक रवि रंजन, राधा कुमारी, दिवाकर मिश्रा समेत छात्रों ने बारी-बारी से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। इस विचार गोष्ठी में विभिन्न छात्र-छात्राओं के द्वारा महापुरुषों के जीवन एवं उनकी उपलब्धि पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान समेत उनकी शैक्षणिक उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को सदा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत पर आजीवन चलने का संकल्प कराया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र एवं विद्यालय के कर्मी उपस्थितथे।