37वें राष्ट्रीय खेल में भाग लेने जा रहे झारखंड दल के लिए सेंड ऑफ सेरेमनी का आयोजन, गढ़वा के अभी कुमार चौधरी भी दल में शामिल
रांची: 37वें राष्ट्रीय खेल में भाग लेने जा रहे झारखंड दल के लिए सेंड ऑफ सेरेमनी का आयोजन रांची के मोरहाबादी स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ झारखंड के कार्यालय परिसर में अत्यंत ही उत्साह से आयोजित किया गया। इस दौरान झारखंड को दिए जाने वाले किट को भी लांच किया गया। इस अवसर पर उपस्थित निदेशक श्री सुशांत गौरव (आई ए एस) ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों की हर सम्भव सहायता करने के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अनूप कुमार बिरथरे ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों के बीच उपस्थित होकर उन्हें इस बात का विश्वास है कि ये पदक जीतकर झारखंड का मान बढ़ाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि यह पहला अवसर है जब झारखंड सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए सेंड ऑफ सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है इससे निश्चित रूप से खिलाड़ियों के उत्साह का वर्धन होगा।
- Advertisement -