ख़बर को शेयर करें।

जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की मांग

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में वरिष्ठ तकनीशियन के पद पर पदस्थापित आई नारायण बाबू ने अपने अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर से मिलकर पुलिस सुरक्षा की मांग की है |


उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर को बताया कि वे राउरकेला, ओड़िसा के निवासी है तथा पिछले एक वर्ष से टाटानगर रेलवे में वरिष्ट तकनीशियन के पद पर पदस्थापित है| दिनांक 03.09.2024 समय दोपहर करीब 01:30 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन में वे सेवारत थे उसी समय आशीष कुम्भकार, सचिन सागर और संतोष बहादुर मेरे कार्यस्थल पर आये और गाली-गलोज करते हुए मुझे पकड़ा और पीटते हुए अपने साथ पहले गोलमुरी ले गए वहां शराब पी और मुझे बुरी तरह मारा और एक कार लेकर मुझे ओड़िसा ले गये और किसी स्थान पर दस दिनों तक बिना भोजन और साफ़ पानी दिए रखा और लगातार पीटते रहे | इस बीच उन्होंने जबरन मेरे UPI वॉलेट से पैसे की निकासी भी की |

उन्होंने बताया की जब उनके परिवार वालों ने उन्हें अपने कार्यस्थल से लापता पाया और किसी प्रकार का संपर्क ना हो पाया तो उन्होंने रेल पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, परन्तु अपराधियों के विरूद्ध आज तक कोई कारवाई सुनिश्चित नहीं हो पायी | करीब दस दिनों बाद उन्होंने मुझे झारसुगोड़ा के समीप छोड़ दिया |

अपहरणकर्ताओं द्वारा छोड़े जाने के बाद लगातार बीमार रहा और पुनः चार नवम्बर को ड्यूटी ज्वाइन कर ली, परन्तु लगातार अपहरणकर्ताओं द्वारा पुनः जान मारने की धमकी दी जा रही है और मुझे आशंका है की वे लोग मेरी हत्या कर सकते है |

आई नारायण बाबू ने वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध है की है कि उन्हें तत्काल पुलिस सुरक्षा देते हुए अपहरणकर्ताओं की शीघ्र गिरफ्तारी की जाय |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *