बदबूदार शव मिलने से सनसनी, हत्या कर झाड़ियां में फेंका, साक्ष्य छुपाने का प्रयास
जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना अंतर्गत जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति की हत्या कर शव अपराधियों ने झाड़ियां में फेंक दिया और साक्ष्य छुपाने के मकसद से उसे पर मोबिल डाल दिया। गुरुवार की सुबह बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों को इस संदर्भ में पता चला। आनन फानन में पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंची पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम है तो भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसके पहचान में जुटी हुई है।मृतक की उम्र तकरीबन 40 वर्ष बताई जा रही है। मृतक सिर्फ बरमूडा पहना हुआ है।
पुलिस लापता लोगों की सूची निकाल कर पहचान में जुटी हुई है हालांकि शव तकरीबन सप्ताह भर पुराना होने के कारण उसकी पहचान करना मुश्किल है। पुलिस ने भी व्यक्ति की हत्या कर साक्ष्य छुपाने का प्रयास बताया है।
झाड़ियों में गुरुवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी मच गई। शव से बदबू आने पर स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी और इसकी सूचना गोविंदपुर थाना को दी। सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- Advertisement -