यूपी: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस वक्त सनसनी मच गई। जब ताबड़तोड़ फायरिंग कर हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल चौहान की हत्या कर आराम से फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।पुलिस सक्रिय हो गई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. मृतक के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में तीन लोगों पर आरोप लगाया गया है।
घटना थाना कटघर क्षेत्र के कर्बला के पास की बताई जा रही है. इस वारदत से यूपी पुलिस पर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों में आक्रोश है. हालांकि पुलिस मुस्तैदी से अपने काम में जुट गई है









