ख़बर को शेयर करें।

गुमला: जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जिलपीदह गांव में एक युवक प्रकाश असुर (35 वर्ष) ने अपने बुजुर्ग पिता शनिचरवा असुर (60 वर्ष) और माता देवमनिया असुर (55 वर्ष) को टांगी से काटकर हत्या कर दी, जबकि पत्नी राजमुनी असुर और बेटे की पिटाई कर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद प्रकाश फरार है।

आरोपी की पत्नी राजमुनि असुर ने बताया कि उसका पति नशे की हालत में घर पहुंचा। मेरा बेटा खेल रहा था कि तभी उसने अधजले लकड़ी से उसे मारना शुरू कर दिया। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने घर में रखे हथौड़े से मेरे सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद घर में कुल्हाड़ी खोजने लगा, तभी मैं घर से भाग निकली। इस दौरान मेरे सास ससुर भी उसे डांट रहे थे। जब मैं थोड़ी देर बाद वापस घर पहुंची तो देखा कि मेरे सास ससुर खून से लथपथ पड़े हैं और मेरा पति घर से फरार है।

राजमुनि ने घटना की जानकारी अपने पति के बड़े भाई को दी, जो घर से कुछ दूरी पर रहते थे। गांव के लोग भी घर पहुंचे और घटना की सूचना बिशुनपुर पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों वृद्ध दंपती को मृत घोषित कर दिया। आरोपी की घायल पत्नी और बेटे का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर में चल रहा है। मृतक दंपती के शव पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा जायेगा।