---Advertisement---

रिम्स में कैंटीन की चाय पीने के बाद मेडिकल छात्रा वेंटिलेटर पर, जहर देने की आशंका

On: August 23, 2025 11:23 AM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

Ranchi: रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नाइट ड्यूटी के दौरान कैंटीन से लाई गई चाय पीने के बाद एक 25 वर्षीय मेडिकल छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा। यह घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।

कैसे बिगड़ी हालत?

जानकारी के अनुसार, पीड़िता रिम्स की स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्रा है और फिलहाल प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में पढ़ाई कर रही है। वह गुरुवार को नाइट ड्यूटी पर थी और ड्यूटी के दौरान उसने अपने साथियों के लिए ऑर्थोपेडिक वार्ड के पास स्थित कैंटीन से चाय मंगवाई थी। चाय आने के बाद छात्रा ने उसे एक फ्लास्क में डाल दिया और सबसे पहले खुद पीकर देखा। तभी उसने अपने साथियों से कहा कि चाय का स्वाद और गंध अजीब है, इसलिए बाकी साथियों ने उसे नहीं पिया। कुछ ही देर बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई। तुरंत उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

घटना के करीब 12 घंटे बाद छात्रा को होश आया है। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। कॉलेज प्रशासन ने इसे संभावित जहर देने का मामला मानते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसके बाद पुलिस ने कैंटीनकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, छात्रा द्वारा उपयोग किए गए फ्लास्क और अन्य सामान को टॉक्सिकोलॉजी जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही रिम्स प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की है

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now