प्रयागराज जंक्शन पर सनसनीखेज वारदात, मानसिक विक्षिप्त युवक के हमले में रेलकर्मी की मौत, RPF जवान घायल; आरोपी ने भी ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

ख़बर को शेयर करें।

प्रयागराज: प्रयागराज रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7/8 पर बुधवार रात एक विक्षिप्त युवक ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। युवक ने पहले लोहे की रॉड से रेलकर्मी अमित कुमार पटेल (25) के सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पर आरपीएफ जवान माधव सिंह पर भी जानलेवा हमला कर दिया, जिससे जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो पूर्वा एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी।

यह घटना रात करीब 9:20 बजे की है। कैरेज एंड वैगन विभाग में मैकेनिकल हेल्पर पद पर तैनात अमित कुमार पटेल प्लेटफॉर्म के हावड़ा एंड पर कोच पोजिशन ले रहे थे। तभी आउटर की ओर से एक अज्ञात व्यक्ति भारी लोहे की रॉड लेकर आया और पीछे से अमित पर अचानक हमला कर दिया। सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें लगने से अमित की मौके पर ही मौत हो गई। हमला इतना अचानक और तेज था, कि अमित को संभलने का मौका ही नहीं मिला। प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान माधव सिंह ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया। हमले में माधव भी बुरी तरह घायल हो गए। हमलावर ने अफरा तफरी के बीच पूर्वा एक्सप्रेस के कुछ यात्रियों व अटेंडेंट पर भी रॉड से हमला किया। जब यात्रियों ने उसे घेरने की कोशिश की, तो वह चलती पूर्वा एक्सप्रेस के आगे कूद गया, जिससे मौके पर ही उसकी भी मौत हो गई।

प्रयागराज जंक्शन पर रेलकर्मी अमित पटेल की जान लेने वाले युवक को जीआरपी ने विक्षिप्त बताया है। आरपीएफ और जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है। घायल आरपीएफ जवान को नैनी स्टेशन पर प्राथमिक उपचार के बाद रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक अमित पटेल और हमलावर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। देर रात जांच करने एसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की।

मृत अमित पटेल वाराणसी के करछड़ा गांव के रहने वाले थे। उनकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। अभी दो बहनें पढ़ाई कर रही हैं। माता-पिता गांव में रहते हैं। वह 2019 से प्रयागराज मंडल में हेल्पर के पद पर कार्यरत थे और सलोरी मोहल्ले में किराये पर रहते थे।

Vishwajeet

श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्री शिव शक्ति के दो यात्री रवाना

जमशेदपुर:सावन के पावन महीने में भारत और चीन सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा श्री कैलाश…

1 hour

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में मनाया गया जेआरडी टाटा जयंती सह जड़ी बूटी दिवस

जमशेदपुर:पतंजलि योग परिवार द्वारा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में महान उद्योगपति जेआरडी टाटा जयंती…

2 hours

साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा के बच्चों ने “सुधा डेयरी” का शैक्षिक भ्रमण किया

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में विद्यार्थियों को विद्यालय से "सुधा डेयरी" का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।…

4 hours

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ…

4 hours