---Advertisement---

चक्रधरपुर में सनसनीखेज वारदात: महिला की तलवार से गला काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

On: November 12, 2024 7:22 AM
---Advertisement---

पश्चिमी सिंहभूम: जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के जामिद गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 55 साल की महिला की गला काट कर हत्या कर दी गई। जिसके बाद हत्यारा पूरे गांव में तलवार लहराते हुए घूमने लगा।

जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद गांव निवासी 55 वर्षीय प्रिया देवी अपने बागान में लकड़ी चुन रही थी। इसी दौरान गांव के ही विक्षिप्त युवक करमू महतो तलवार लेकर प्रिया देवी के पास पहुंच गया और गर्दन पर हमला कर दिया इससे प्रिया देवी लहूलुहान हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद विक्षिप्त युवक फरार होकर दूसरे गांव में तलवार लहराते हुए घूमने लगा। घटना के बाद घायल महिला को अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद ग्रामीण एकजुट होकर विक्षिप्त युवक की खोजबीन करने लगे। ग्रामीणों ने बांदोडीह गांव में उसे पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना को दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now