---Advertisement---

रांची में सनसनीखेज वारदात: चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक की गोली मारकर हत्या, खाने के विवाद में चली गोली

On: October 19, 2025 9:29 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी के पॉश इलाके कांके रोड में शनिवार देर रात एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना घटी। मशहूर चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह वारदात खाने को लेकर हुए विवाद के बाद अंजाम दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात रेस्टोरेंट में कुछ युवक खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान वेज और नॉन वेज बिरयानी के ऑर्डर को लेकर रेस्टोरेंट मालिक विजय और युवकों के बीच कहासुनी हो गई। मामूली बहस देखते ही देखते गंभीर विवाद में बदल गई और आरोप है कि उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकालकर विजय पर गोली चला दी। गोली सीधे विजय के सीने में लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े।

घटना के बाद अफरातफरी मच गई। कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत विजय को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही रांची पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी और सिटी एसपी समेत कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। पुलिस ने रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार और राहगीर रेस्टोरेंट की ओर दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी युवक वहां से भाग चुके थे।

मृतक विजय शहर के जाने-माने व्यवसायी थे और चौपाटी रेस्टोरेंट कांके रोड के सबसे लोकप्रिय फूड प्वाइंट्स में से एक माना जाता है। उनकी मौत से व्यावसायिक समुदाय और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। प्रारंभिक जांच में खाने के ऑर्डर को लेकर हुए विवाद को ही घटना की मुख्य वजह बताया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत