रांची:सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत PHED पहाड़, फुचका टोली में एक अज्ञात लड़की का शव मिलने से सनसनी मच गई थी। इस मामले में लड़की की शिनाख्त होने हत्या के कारणों के पुलिस के द्वारा तीन अपराधियों के पकड़े जाने के बाद खुलासे से सनसनी मच गई है। आरोपियों के पास से युवती के मर्डर में इस्तेमाल की गई चाकू और लड़की का मोबाइल भी बरामद किया गया है।
इस मामले का खुलासा रांची के नगर पुलिस अधीक्षक पारास राणा ने सदर थाना में प्रेस वार्ता कर किया है। पकड़े गए अपराधियों ने जो बताए उसके मुताबिक जयपाल सिंह के पास मृतिका का 80,000/- रुपये बकाया था जिसे वह वापस नहीं करना चाह रहे थे. मृतिका अपना पैसा वापस मांग रही थी. अभियुक्तों ने मृतिका के फोन पे से जबरजस्ती 50,000/- रुपये और अपने खाते में भेज लिया और उसका हत्या कर दिये।
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत PHED पहाड़, फुचका टोली में एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ था। इस संबंध में अज्ञात शव का पहचान और अग्रिम कार्रवाई के लिए मेडिकल बोर्ड से रिम्स अस्पताल, राँची में पोस्टमार्टम कराया गया. साथ ही शव को पहचान के लिए 72 घंटों तक रिम्स राँची में सुरक्षित शीतग्रह में रखा गया था
हत्याकांड का मामला सदर थाना में दर्ज किया गया।धारा 103 (1)/238 (a)/3(5) BNS दर्ज किया गया था ।मामला लड़की की हत्या से जुड़ा था. जिसे देखते हुए वरीयपुलिस अधीक्षक ने सिटी एसपी के निर्देश में टीम बनाई. पुलिस टीम ने मामले में जांच शुरू की और टेक्निकल सेल की मदद से लड़की की पहचान की।जिसमें जानकारी मिली की युवती तनुश्री नायक है।और वह ओरमांझी की रहने वाली है।
लड़की के फोन कॉल से जुड़ी जानकारी को जुटाई गई।जिसमें उसके साथी जयपाल सिंह का कॉल दिखा।जिसके बाद जयपाल को हिरासत में लिया गया।पूछताछ में आरोपी ने घटना की बात को स्वीकार किया. जिसके निशानदेही पर पुलिस ने मृतक महिला का मोबाईल फोन और सिम भी बरामद किया है।साथ ही घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।








