सरायकेला खरसांवा :आदित्यपुर थाना अंतर्गत, झामुमो के केंद्रीय सदस्य और पूर्व विधायक प्रत्याशी गणेश महाली ने झामुमो युवा नेता सम्राट कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं और विशेष कीमती उपहार दिया।

बता दें कि सम्राट अपना राजनीति गुरु श्री महाली को मानते है। कोई भी विशेष कार्य उनसे विचार विमर्श के बाद ही करते है।
बता दें कि सम्राट कुमार गणेश महाली जी के प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करते हैं।












