सरायकेला-खरसावां: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना मुरमूडीह माझी टोला की है.
सोमवार की सुबह करीब 7.30 बजे राजनगर पुलिस को वारदात की सूचना मिली. इसके बाद राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है रात्रि करीब 2 बजे मुरमूडीह माझी टोला में सीताराम मार्डी ने अपनी पत्नी फुलमनी मार्डी की हत्या उस समय की जब उसकी पत्नी सोई हुई थी. उसने लोहे के रॉड से पत्नी के सिर पर वार कर दिया. तब परिवार के सभी सदस्य भी सो रहे थे.
सुबह फुलमनी का शव खटिये पर पड़ा मिला. इसकी सूचना राजनगर पुलिस को दी गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. उनके परिजनों ने बताया कि सीताराम मार्डी की दिमागी हालत ठीक नहीं है. मृतक फुलमनी मार्डी का मायका पश्चिम बंगाल के डेबरो थाना क्षेत्र में पड़ता है. घटना की सूचना मायके वालों को दे दी गई है.