---Advertisement---

सरायकेला-खरसावांः आरआईटी थाना से सटे मैदान में सब इंस्पेक्टर का शव बरामद, इलाके में सनसनी; पुलिस ने शुरू की जांच

On: August 16, 2025 11:35 AM
---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब थाना से सटे जागृति मैदान से सब इंस्पेक्टर अरुण सिंह (58 वर्ष) का शव बरामद हुआ। उनका शव मैदान के उत्तरी छोर पर स्थित मुर्गा दुकान के पीछे खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। शव देखते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक अरुण सिंह रांची से मालखाना का चार्ज देने सरायकेला आए थे। वे पहले आरआईटी थाना में पदस्थापित रह चुके थे और अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले थे। शव बरामद होने की खबर मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव मिलने के समय उनके हाथ और कान खून से लथपथ थे। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि उनकी मौत की परिस्थितियां संदिग्ध हैं। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत किन कारणों से हुई।

आरआईटी थाना प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अरुण सिंह की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गंभीरता से सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

इलाके में इस घटना को लेकर दहशत और सनसनी का माहौल है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर सुराग जुटाने में लगी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now