---Advertisement---

सरायकेला खरसावां,जिला किसान कौंसिल बैठक सम्पन्न

On: November 10, 2025 8:12 AM
---Advertisement---

ईचागढ़:-सरायकेला खरसावां जिला किसान कौंसिल की बैठक मिलन चौक,मुखिया होटल किसान सभा कार्यालय में तारा पदो रवानी
की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में दिशा-निर्देश के लिए झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो ने झारखंड की रिपोर्ट पेश किया। बैठक में 15 नवंबर शहीद बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर जल, जंगल, जमीन, खनिज संपदा , सी,एन टी, एक्ट की रक्षा के लिए संघर्ष का शपथ तथा झारखंड के 25 साल सपना आधूरा – किसान – मजदूरों के संघर्षों से होगा पूरा के नारे का आगाज होगा। ईचागढ़ एक निमडीह में बिरसा मुंडा जयंती मनाने का निर्णय लिया गया।26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियन मोर्चा के आव्हान पर देशव्यापी सरायकेला खरसावां जिला प्रदर्शन तथा 8 जनवरी 2026 को एम् एस पी, कर्ज माफी, जबरन जमीन अधिग्रहण, विस्थापन, पलायन, नियोजन नीति, हाथियों के आतंक , पंचायत स्तर पर धान क्रय केंद्र खोलने, कारपोरेट लूट, वनपटटा , जमीन सर्वे में गड़बड़ी सहित किसान – मजदूर मुद्दों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष किसान रैली का निर्णय लिया गया। 15 दिसम्बर को भूमि कन्वेंशन,16 दिसम्बर को युवा किसानो का कन्वेंशन रांची में करने, 5 दिसंबर से 5 जनवरी तक धान क्रय केंद्र के समक्ष आम किसानों के धान एम् एस पी के दर पर करने की मांग पर अनिश्चितकालीन डेरा डालो आन्दोलन का निर्णय लिया गया।
1 दिसम्बर को ईचागढ़ 7 दिसम्बर को निमडीह 6 दिसंबर को कुकड़ू प्रखंड सम्मेलन करने तथा 28 दिसंबर सरायकेला खरसावां जिला किसान सम्मेलन निमडीह में करने का निर्णय लिया गया। साथ ही किसान मुद्दों पर स्थानीय आन्दोलन तेज़ करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से तारापदो रवानी, प्रबोध महतो, सुरेन्द्र महतो, सत्य रंजन कोटका, सोनाराम उरांव,हिरा लाल महतो, उमाकांत महतो,हाराधन दास, दुर्गा मुंडा,सिपिही मुंडा, गुनाघर कैवरत, बैजनाथ महतो बिजय महतो,मंगल मुंडा,शंकर उरांव,आयता उरांव, छुरियां उरांव, अनिल उरांव उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now