---Advertisement---

सरायकेला खरसावां:आरआईटी पुलिस ने चोर गिरोह का किया उद्वेदन, चोरी का सामान बरामद

On: February 26, 2025 1:33 PM
---Advertisement---

सरायकेला:आरआईटी पुलिस को घरों में चोरी करने वाले गिरोह चोर गिरोह का उद्वेदन करने में सफलता मिली है। गिरोह के दो सदस्यों को चोरी के माल के साथ धर दबोचा है। उनकी गिरफ्तारी के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

जिले के आरआईटी पुलिस ने घरों में सेंधमारी कर सामान चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार इन चोरों के पास से चुराए गए सामान भी बरामद किए है.प्राप्त जानकारी के अनुसार रात

बताया जाता है कि पुलिस ने 25 फरवरी की देर रात तकरीबन ढ़ाई बजे पेट्रोलिंग के दौरान एक टेंपो पर सवार दो लोगों को पुलिस की गाड़ी आता देख भागते हुए देखा। उसके बाद इन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया टेंपो में सवार आरोपियों की पहचान दीपक सरदार और आनंद अग्रवाल के रूप में की गई है, जो पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं और जेल जा चुके हैं।

आरआईटी पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी वर्तमान में बर्मा माइंस थाना अंतर्गत चूना भट्ठा में रहते थे।जहां उनके घर से पुलिस ने चोरी के कई सामान बरामद किए हैं। पुलिस अनुसंधान में इस बात का पता चला कि इन चोरों ने बीते 16 जनवरी को बंतानगर के धोबोडूंगरी स्थित एक टावर के पास स्थित घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।उसमें चुराए गए सामानों को पुलिस ने बरामद किया है जिम चुराया गया होम थिएटर ,मिक्सी ताला काटने वाला कटर, लोहे के औजार आदि शामिल हैं. वहीं पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त टेंपो को भी जब्त किया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now