---Advertisement---

सरायकेला: भारी मात्रा में विदेशी शराब व अन्य सामग्री बरामद

On: March 15, 2025 5:17 PM
---Advertisement---

सरायकेला: जिले की गम्हरिया पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कमलपुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है।

गम्हरिया पुलिस को शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना मिली कि कमलपुर गांव में झरी कैवर्त के घर में अवैध रूप से विदेशी शराब का निर्माण और भंडारण किया जा रहा है।

सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा जहां गोविंदा केवर्त द्वारा अवैध रूप से शराब बनाने और स्टॉक करने की पुष्टि हुई। छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में विदेशी शराब, स्प्रिट, बोतलों के ढक्कन और शराब के नकली रैपर मिले।

पुलिस ने वहां से 130 पेटी बड़वाइजर बियर, 81 पेटी बीरा बूम बियर, 47 पेटी में कुल 2067 लीटर मैजिक रम (750 एमएल), शराब के ढक्कन, रैपर (लेबल) तथा करीब 1400 लीटर स्प्रिट बरामद किया है।

पुलिस ने जब्त सभी सामानों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। इस छापेमारी से स्पष्ट है कि इलाके में शराब माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं। पुलिस प्रशासन अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now