---Advertisement---

लेबनान में हिजबुल्ला सदस्यों के पेजर्स में सिरियल धमाका, 8 की मौत, 2750 घायल

On: September 17, 2024 5:18 PM
---Advertisement---

बेरूत: आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के सैकड़ों सदस्य मंगलवार को तब जख्मी हो गए जब उनके ही करीब 1000 पेजर्स में सिलसिलेवार धमाका हो गया। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ईरानी राजदूत समेत 2750 लोगों के घायल होने की खबर है। जिसमें दो सौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में हिजबुल्लाह के लड़ाके और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने इजरायल के साथ लगभग एक साल के संघर्ष में इसे सबसे बड़ी सुरक्षा चूक बताया है। वहीं सीरिया में भी ऐसे हमलों की खबर है। लेबनान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए हिज्बुल्लाह ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, इजराइली सेना ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार किया है।

मोबाइल की जगह हिजबुल्लाह सदस्यों को दिया गया था पेजर

हाल में ही हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों को पेजर इस्तेमाल करने को दिया था। गाजा जंग शुरू होने के बाद हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों से मोबाइल फोन का उपयोग न करने को कहा था। इजराइल के किसी संभावित हमले से बचने के लिए यह सलाह दी गयी थी। लेकिन यह सारी सावधानी भी हमले को बचा नहीं सकी। अब ब्लास्ट की घटना के बाद सभी को पेजर्स का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है। ईरान की रक्षा सूत्रों ने बताया कि जिन पेजर्स में ब्लास्ट हुआ, वह सभी नई तकनीक से लैस हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now