---Advertisement---

बालूमाथ में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन, प्रसिद्ध कथावाचक विनी किशोरी करेंगी कथावाचन

On: October 3, 2024 5:24 PM
---Advertisement---

राजेश साव

बालूमाथ (लातेहार): प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरे जोर-जोर से की जा रही है। जिसे लेकर प्रखंड के दुर्गा पूजा के विभिन्न समितियों के द्वारा इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा सात दिवसीय श्री भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जो चार अक्टूबर से प्रारंभ होकर 10 अक्टूबर तक चलेगी।

इसकी जानकारी देते हुए बालूमाथ सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि उक्त भागवत कथा का प्रवचन राजस्थान की प्रसिद्ध कथावाचक पं. वैदेही दासी विनी किशोरी जी द्वारा किया जाएगा l जो 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 4:00 बजे तक चलेगी l जिसे देखते हुए प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं से उन्होंने इस भागवत कथा में हजारों की संख्या में भाग लेने की अपील की है।

साथ ही साथ कहा है कि इस दौरान दुर्गा पूजा समिति के द्वारा प्रत्येक दिन कलश स्थापना से लेकर विजयादशमी के दिन तक दोपहर 1:00 बजे से ही भंडारे का आयोजन किया गया है l दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र के युवाओं महिलाओं के साथ-साथ बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और लोग बढ़ चढ़कर इस दुर्गा पूजा में भाग ले रहे हैं। दुर्गा पूजा को लेकर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में विशाल पंडाल का निर्माण के साथ-साथ मंच का निर्माण किया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु बैठकर कथा का आनन्द उठाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now