शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :- श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क मार्ग में हुए दुर्घटनाओं में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती गया। जहां चिकित्सक ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।

पहली घटना श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर तुलसीदामर घाटी के समीप घटी। जहां कमांडर गाड़ी के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल तीनों पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर ग्राम निवासी अशोक भुइयां के पुत्र पवन कुमार (13 वर्ष), राधेश्याम भुईयां के पुत्र मनीष कुमार (17 वर्ष) तथा कामेश्वर पासवान के पुत्र बुधन पासवान (38 वर्ष) का नाम शामिल है।
घायल पवन की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने गढ़वा रेफर कर दिया। बताया जाता है कि तीनो घायल भवनाथपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। इस बीच तुलसीदामर घाटी के समीप विपरीत दिशा से आ रही कमांडर के चपेट में आ गए।

दूसरी सड़क दुर्घटना श्री बंशीधर नगर-विशुनपुरा मुख्य मार्ग पर भोजपुर ग्राम के समीप घटी। दो मोटरसाइकल की आमने-सामने टक्कर में सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल होने वालो में विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी कला ग्राम निवासी नंदकिशोर यादव के पुत्र सुदीप यादव तथा उसकी बहन ललिता देवी तथा थाना क्षेत्र के अलकर गांव निवासी बिगन सिंह के पुत्र राजेश सिंह का नाम शामिल है।
