---Advertisement---

बोकारो के दुंदीबाग बाजार में भीषण आग: सात दुकानें जलकर खाक लाखों का नुकसान

On: October 4, 2025 4:53 PM
---Advertisement---

बोकारो: बोकारो जिले के व्यस्त दुंदीबाग बाजार में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते बाजार की सात दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियाँ पहुँचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शुरुआत में दुकानदारों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज़ लपटों के कारण किसी का प्रयास सफल नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आईं दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, मोबाइल और जनरल स्टोर की दुकानें शामिल थीं।

हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवज़े की मांग की है। नगर निगम और जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह हादसा सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोलता है और बाज़ारों में अग्निशमन व्यवस्था की अनदेखी को उजागर करता है।

NitikaSingh

मेरा नाम नीतिका सिंह है। मैं झारखंड वार्ता में अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ।

Join WhatsApp

Join Now