रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेठबालू में मंगलवार शाम सरहुल शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के कई लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और एहतियात तौर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। घायलों में नागदेव पाहन, अरविंद मुंडा, रवि मुंडा, करण राम, संदीप मुंडा, करण मुंडा, अजय मुंडा, विजय मुंडा, अमान अंसारी, आदम अंसारी, आबिद अंसारी, साबिर हुसैन समेत अन्य शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार एक पक्ष के लोगों ने बस्ती की सड़क के दोनों छोर पर बिजली की लरियां लगाई थी। उसी स्थान पर सरना समाज के लोगों ने सरहुल को लेकर सरना झंडा लगाया था। मंगलवार को सरना समाज के लोग जुलूस लेकर जब स्थान पर पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों से साज-सज्जा को लेकर कहासुनी होने लगी। मामला बहसा-बहसी के बाद मारपीट में बदल गया। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। मारपीट में सरहुल शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे पाहन समेत कई लोगों को चोटें आईं। वहीं दूसरे पक्ष के भी कई लोगों को चोटें आई हैं।
मारपीट की घटना में के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, थाना प्रभारी अभय कुमार, कांके सीओ जय कुमार राम सहित कई अधिकारी पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।